शाहजहांपुर:समाजसेविका कौशल देवी त्यागी की पुण्य तिथि पर प्रशंसा फाउंडेशन द्वारा रौजा के हरिकौशल त्यागी पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विजेता बच्चो को शील्ड/मैडल देकर पुरूस्कृत किया गया सर्वप्रथम समाजसेविका स्वर्गीय कौशल देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गयी ततपश्चात नारी शसक्तीकरण व राष्ट्रीय विषय पर सामान्यज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई हरिकौशल त्यागी जनकल्याण समिति द्वारा संचालित दोनों विधालयो में बच्चो ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया विद्यालय की रौज़ा शाखा में सुज़ैल श्रीवास्तव ने प्रथम रचित गुप्ता ने द्वितीय व आयुष सैनी ने तृतीय एवम विद्यालय की जमुही शाखा में आयुषी वर्मा ने प्रथम नितिन सिंह द्वितीय व अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बच्चो को पुरूस्कृत करते हूये संस्था के संस्थापक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि समाजसेविका कौशल देवी त्यागी के नाम से स्थापित विद्यालय गरीब व जरूरतमंद बच्चो को निशुल्क शिक्षा ड्रेस व पुस्तिकाएं उपलब्ध कराता है विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य गरीब व पिछड़े क्षेत्र को बच्चो को शिक्षा के अवसर प्रदान कर प्रत्येक क्षेत्र में उच्च शिक्षित करना है!संस्था सचिव नीरा त्यागी ने इस अवसर पर बच्चो को पुरूस्कृत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं! मुख्य रूप से योगेंद्र त्यागी प्रणवकिसन चिन्मयकिशन मयंक मिश्र अंजुम तब्बसुम श्याम सुरुचि राखी सुमन साक्षी दीक्षा महक प्रशंसा सृस्टि कुमकुम प्रज्ञा रजनी प्रियंका दीपिका निक्की मुनमुन आदि का सहयोग रहा।