पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार से अभद्रता को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन। -->
Thursday, 3 July 2025

पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार से अभद्रता को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023, सितंबर 29, 2023
पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार से अभद्रता को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

दैनिक शाक्य समाचार
शैलेश श्रीवास्तव 

बीते बुधवार को कोतवाल मैगलगंज विवेक उपाध्याय ने पत्रकार से की थी अभद्रता।
लखीमपुर खीरी:जनपद लखीमपुर में कोतवाल मैगलगंज विवेक उपाध्याय बीती दिनांक 27/09/2023 को पत्रकार अनुराग पटेल से खबर कवरेज के दौरान अभद्रता की थी।मैगलगंज कोतवाली की गाड़ी मुख्यालय लखीमपुर की तरफ जा रही थी।गाड़ी गलत साइड होने की वजह से लीलाकुआं चौराहे से थोड़ा आगे एक मोटर साईकिल सवार से भिड़ गई जिसमें कोतवाल विवेक उपाध्याय बैठे हुए थे।आनन फानन में उतरे और उसको वही एक क्लीनिक पर पट्टी करवा दी ।उसी खबर को पत्रकार अनुराग पटेल ने खबर कवरेज को लेकर जानकारी चाही तो
विवेक उपाध्याय कोतवाल के बोल बिगड़ गए। इलाज नहीं करवा सकते हो नेतागिरी कर रहे हो।जांच अधिकारी हो जांच करोगे अब इस प्रकार की भाषाशैली से सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त था।जिसको पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा लखीमपुर खीरी ने संज्ञान लिया।और संघ के पदाधिकारियों एवं जिले के पत्रकार साथियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा को ज्ञापन सौंपा।वही पुलिस अधीक्षक ने कहा की यह बहुत ही निंदनीय है ऐसा नहीं करना चाहिए था।मुझे खेद है।वही पुलिस उपाधीक्षक नेपाल सिंह ने कहा। चौथे स्तंभ का बहुत सम्मान करता हूं।कोतवाल विवेक उपाध्याय पर उचित कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार एकता संघ व मौजूद सभी पत्रकार साथियों की मांग है। कोतवाल विवेक सामने आकर माफी मांगे तभी हम सभी को सम्मान मिलेगा। वही पीड़ित पत्रकार अनुराग पटेल जिला मंत्री पत्रकार एकता संघ के साथ जिला अध्यक्ष पत्रकार एकता संघ अनूप कुमार वर्मा,एवम पदाधिकारी संगीता गुप्ता जिला मंत्री,देवव्रत पांडेय विधिक सलाहकार,अर्पित श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष,योगेश वर्मा जिला संरक्षक एवम वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार मिश्रा नवभारत टाइम्स नरेंद्र कुमार वर्मा राष्ट्रीय प्रेस माशूक अली केपीपीएन न्यूज, प्रशांत समग्र न्यूज विनीत गुप्ता के न्यूज, नेहा देवी न्यूज इंडिया स्टार प्रभाकर शर्मा स्वराज न्यूज, संदीप शर्मा प्राइम 18 मनोज मिश्रा द ग्राम टुडे व विकास गुप्ता स्वदेश न्यूज तौहीद खान द इंडियन न्यूज बी के सिंह पब्लिक लाइव,श्याम किशोर पांडे तेजस आदि काफी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

TerPopuler